दोस्तों मार्च का यह महीना प्यार का तोहफा माना जाता है कुछ दिल मिलते हैं और कुछ बिछड़ते भी हैं तो आइए मार्च के इन शुरुआती दिनों में मैं लेकर आई हूं आप लोगों के लिए कुछ खास तो चलिए शुरुआत करते हैं
![]() |
Main hon aur Facebook |
उनसे मिलकर एहसास होता है
धड़कने के अलावा दिल का कुछ और भी काम होता है
यह पोस्ट भी देखें >>माया की शायरी with Raj
![]() |
Main hon aur Facebook |
बहुत दूर है पर उससे ज्यादा कोई करीब नहीं
वह मेरा एहसास है पर मेरी लकीरों में नहीं
वह चिलमिल के पीछे बसता है, नजरों से दूर
जुड़ तो ना सका मुझसे, पर कभी टूटा भी नहीं
![]() |
Main hon aur Facebook |
सामने मंजिल थी और, हम छु भी न सके
कदम लहूलुहान थे और खुद का रंग देख भी ना सके
नाइंसाफी देखो लकीरों की लकीरों से
मेरी हथेली पर थे और मेरे ही बनकर रह ना सके
![]() |
Main hon aur Facebook |
खुशनसीब होते हैं वो जिनके सर पर मां-बाप का हाथ होता है
शरारती के लिए भाई बहन का साथ होता है
चाहे आजमाएं जिंदगी पूरे जोर से उन्हें
जवाब में सच्चे प्यार का साथ होता है
![]() |
Main hon aur Facebook |
वह दूर है पर उससे ज्यादा कोई करीब नहीं
वह मेरा एहसास है पर मेरी लकीरों में नहीं
झिलमिल के पीछे बसता है नजरों से दूर
जुड़ तो ना सका मुझसे पर कभी टूटा भी नहीं
दोस्तों अपनी इस वेबसाइट पर मैंने व्हाट्सएप फेसबुक का लिंक भी डाल दिया है आप चाहें तो मेरी शायरी को अपने व्हाट्सएप पर शेयर और फेसबुक पर भी भेज सकते हैं धन्यवाद आप सभी का यहां तक आने के लिए
दोस्तों अपनी इस वेबसाइट पर मैंने व्हाट्सएप फेसबुक का लिंक भी डाल दिया है आप चाहें तो मेरी शायरी को अपने व्हाट्सएप पर शेयर और फेसबुक पर भी भेज सकते हैं धन्यवाद आप सभी का यहां तक आने के लिए
Nice
ReplyDeleteTx ji
Delete