स्वागत है दोस्तो मेरे यानी साथ !
जिस किसी ने भी प्यार किया है वही पढ़ें।
आप सभी के साथ ऐसा हुआ होगा कि उसने बोला होगा कल मिलना है तुमसे ! तो क्या किया होगा आपने तुरंत हाँ कर दी होगी है ना मैंने भी ऐसा ही किया
कभी कभी हम दोनों में झगड़ा भी हो जाता है आप लोग ये मत समझना कि आपका साथी आपकी बात नही समझता फर्क तो इतना है कि आप उसकी बात नही समझते एक बार पहले उसकी बात सुन कर उससे पूछ कर तो देखिए कि और कुछ कहना चाहता है क्या फिर देखना जादू
वो आपके प्यार में ऐसे खो जाएंगे कि वो खुद को भूल जाएंगे
कल मिलूंगा तो मैं भी बोल दूंगा अपने दिल की सारी बात की उसे कितना प्यार करता हूँ
अपने प्यार को न पा सके तो क्या हुआ अपने आप को या किसी और को नुकसान पहुंचाने से अच्छा है कि कुछ ऐसा काम कर जाओ की पूरी दुनिया तम्हारे प्यार का नाम ले
वो इस कदर मुझपे छाए है कि अब तो बरसात में छाते की भी जरूरत नही पड़ती
दोस्तों आप सभी को बहुत बहुत प्यार और धन्यवाद plz ये कुछ फोटो अपने साथी के पास पहुचाए ताकि उसे भी पता चले आपके दिल मे उसके लिए कितना प्यार है
कुछ कहना चाहते हैं तो comment अवश्य करें
Comments
Post a Comment
Tx for comment