सदियों से प्यार की कहानियां सुनते आ रहे हैं हम पर किसी को क्या पता हमने भी प्यार किया है
अगर मिलने देती ये दुनिया हमें तो एक प्यारी सी दुनिया हमारी होती और हम उसके बादशाह
क्यों निभाते हैं हम ऐसी रश्म रिवाज जबकि उनकी वजह से न जाने कितने प्यार करने वाले अलग हो जाते हैं
बहुत देर कर दी हमने लोगों को समझने में तब तक तो मेरा सब कुछ छीन लिया गया था
अब दुनिया वालों को इससे क्यों फर्क पड़ेगा आखिर उनका तो काम ही है सदियों से प्यार को जुदा करना
Comments
Post a Comment
Tx for comment